‘पाखी’ ने पिछले वर्ष ‘देश विशेषांक एवं पुरस्कार योजना’ की घोषणा की थी। जिसके तहत ‘देश’ नामक संस्था को केन्द्र बिंदु बनाते हुए लिखी गयी नई कहानियों, कविताओं, गीत, गजल, निबन्ध, लेख आदि रचनाओं को आमंत्रित किया गया था। चयनित रचनाओं को ‘पाखी’ के जनवरी-फरवरी अंक-2021 में प्रकाशित किया गया है। पुरस्कार योजना की निर्णायक सुपरिचित कथाकार एवं पत्रकार गीता श्र....