हिंदी के सुपरिचित कथाकार और प्रसिद्द उपन्यास अकाल में उत्सव के लेखक पंकज सुबीर का धार्मिक दंगों की पृष्ठभूमि पर लिखा उपन्यास जिन्हें जुर्म-ए-इश्क़ पे नाज़ था इन दिनों काफी चर्चा में है। इस उपन्यास के पूर्व पंकज जी के दो उपन्यासए 5 कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इस उपन्यास में कथाकार ने धर्मए धार्मिक कट्टरताए सांप्रदायिक दंगोंए विघटनकारी और कलुषित विचारधाराओं पर ....