प्रतिदिन की भांति मैं आज भी कार्यालय जाने की तैयारी कर रहा था। दोनों बच्चों की बस समय पर आ गई थी, और वे स्कूल जा चुके थे। मेरी पत्नी प्रमिला रसोई के काम समेट रही थी। मैं जान रहा हूं कि वह तेजी से काम कर रही होगी। क्योंकि उसे भी समय पर स्कूल पहुंचना है।
सुबह चार बजे प्रत्येक स्थिति में वह उठ जाती है और रसोई आदि के काम करने लगती है। नौ बजकर तीस मिनट पर उसे भी स्कूल पहुंचना प....
