एक छोटे से कस्बे के उस कॉलेज में बड़ी हलचल हुई। आखिरकार केसर सिंह उर्फ भाईजी ट्रांसफर के बाद पुराने कॉलेज से रिलीविंग लेकर आए और इस नए कॉलेज में अपनी ज्वाइनिंग दी। संयोगवश उस दिन शिक्षक संघ की बैठक भी थी। कई शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में उन्हें अपने-अपने अंदाज में मेनन किया। ‘स्वागत है, आने से समृद्ध हुए’ जैसे सरल वाक्यों के साथ-साथ गुणात्मक वाक्यों की भी वर्षा हुई। सब....
