भारत की सुदीर्घ एवं समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा के निर्माण में रामकाव्य का विशिष्ट योगदान है, जिसकी आधारशिला आदिकवि वाल्मीकि ने ‘रामायण’ की रचना करके रखी थी। कहना न होगा कि आदिकवि वाल्मीकि से पूर्व भी राम कथा मिथकों व दंतकथाओं आदि के मौखिक रूप में प्रचलित थी। लिखित रूप में इस परम्परा की शुरुआत आदिकवि वाल्मीकि कृत ‘रामायण’ से ही मानी जाती है। आगे चलकर राम काव्य को ....
