उनके द्वारा लक्षित पार्टी, हरेक चुनाव में अपनी तरफ से किसी मराठा प्रत्याशी को खड़ा करती है। यह क्षेत्र, मराठा बहुल क्षेत्र जो है। लेकिन अप्पा के साथ मुश्किल यह है कि वे सब कुछ हैं परंतु मराठा नहीं हैं। वे लिंगायत समुदाय के हैं। यह एक ऐसा समुदाय है, जो भगवान शिव की आराधना करता है लेकिन अपने को हिंदुओं से भिन्न मानता है। लिंगायत समुदाय अपने मृतकों को अग्नि के सुपुर्द करने की....
