एक
जिनके पास रहते हैं सारे उत्तर
उन्हें प्रश्न कभी समझ नहीं आते
वे उत्तर को पश्चिम पूर्व दक्षिण के बजाय उत्तर में उतार देना चाहते हैं
उन्हें लगता है कि आसमान भी है एक संसार जहां रहते हैं उनके देवता
उन्हें लगता है वे जी रहे हैं जबकि
वास्तव में अजन्मे हैं अभी वे सारे
और पिछले जन्म के अंत में तर्पण किए जाने की आस में प्यासे घूम रहे ....
