‘जो आज आपके साथ है
वह कल भी
आपके ही साथ होगा यह सोचना
अपने लिए
भविष्य का एक बड़ा दुख सृजित करना है।’
कविता जीवन का औदात्य है। जीवन और जगत् में ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’ की स्थापना कविता का सर्वप्रमुख प्रयोजन है। यानी कविता केवल जीवन का चित्र उपस्थापित नहीं करती, अपितु जीने की कला भी सिखाती है। समकालीन रचनाधर्मिता में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले कव....
