कोरोना काल में पूरी दुनिया की आशाएं एक बार फिर विज्ञान पर टिक गई हैं ।यह वायरस क्या है ?कैसे आया ?क्या उपचार हो? कैसे बचें? दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी तक कहां तक पहुंचे हैं? आदि आदि .पूरी सृष्टि के अस्तित्व का प्रश्न हर देश हर मनुष्य के सामने खड़ा है. जीवन जगत अचानक इस हमले से सन्न .लेकिन अच्छी बात यह है कि धर्म का बीज मंत्र तंत्र को एक तरफ ठुकराते हुए विज्ञान की तरफ एक उम्मीद ....
