12 अप्रैल 2019 - टिहरी
आज सुबह छह बजे उठते ही हम दोनों ने तय किया कि सुबह की सैर झील के किनारे करेंगे और दस-पंद्रह मिनट में ही हम बाहर निकल पड़े। थोड़ी देर में हम झील के किनारे-किनारे चल रहे थे। हवा ठंड़ी थी पर तेज कदमों से चलने पर कुछ ही मिनटों में शरीर में गर्मी आ गई और हवा सुहानी लगने लगी। झील का पानी कुछ नीला कुछ हरा कुछ रुका-रुका-सा दिख रहा था। झील में कहीं-कहीं कुछ परछाइयां-स....
