हर वर्ष जब 15 अगस्त का समय आता है तो वातावरण में अचानक देशभक्ति की बयार बहने लगती है। चारों तरफ इश्तहार, आलेख, होर्डिंग्स और चर्चा के साथ-साथ जो सबसे अहम् परिवर्तन महसूस होता है। वह होता है आसपास बजने वाले फिल्मी संगीत के बदले मिजाज का! हालांकि आज के डिजिटल जमाने में वो बात नहीं, जो अरसा पहले लाउडस्पीकर के जमाने में हुआ करती थी। 15 अगस्त के एक दिन पहले से ही मोहल्लों में लगाये ....
